Chahal

Yuzvendra Chahal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो गया. भारत ने इस पूरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले वाले दिन की तस्वीर खूब वायरल हुई. लेकिन इन सभी के बीच एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए. इस तस्वीर में थे भारत की फिरकी गेंदबाज युज़वेंद्र चहल. चहल का ये फोटो इतना वायरल हुआ कि सोशल मीडिया पर इनकी चरका तेजी से शुरू हो गई. लोग इस तस्वीर को लेकर अपनी अलग अलग राय देते नजर आए. आइए इसी पर फिल्मी दुनिया से भी एक प्रतिक्रिया आई है.

KRK ने Chahal को लेकर कही बड़ी बात

यूं तो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई लेकिन एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई जिसकी खूब चर्चा है. दरअसल ये तस्वीर है भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की. चहल इस तस्वीर में एक महिला के साथ बैठे हुए नजर आए. इस तस्वीर में वो आरजे महवश के साथ बैठे हुए दिखाई दिए. इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कमाल आर खान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरजे महवश का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा ये लड़की दुबई में युज़वेंद्र चहल के साथ थी.

क्या है मामला

आगे केआरके लिखते हैं कि इस भाई का एक बार कट चुका है, 2-3 बार कटना बाकी है. क्योंकि इसको (चहल को) ऐसी ही लड़कियां पसंद आती हैं. दरअसल इस वीडियो में मेहविश ब्रेकअप के ऊपर अलग अलग तरह की बातें कर रही है. वो इस वीडियो में कहती है मुझे लाइफ में खट से ब्रेकअप करने वाला इंसान बनना है.

हालांकि ये महज़ एक कॉमेडी वीडियो है. मेहविश ऐसी वीडियो बनती रहती है. बता दें आर जे मेहविश और चहल को लेकर रयूमर चल रहा है कि दोनों डेट कर रहे हैं. हालांकि इसकी कोई पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. गौरतलब हो कि चहल का हाल ही में धनश्री से डाइवोर्स हुआ है. ऐसे में चहल को लेकर अभी कई तरह के रयूमर्स चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स की IPL 2025 के लिए प्लेइंग 11 घोषित! श्रेयस(कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, चहल……