Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चहल की रोमांटिक पोस्ट ने मचाया तहलका, RJ महविश से खुल्लम-खुल्ला इजहार किया इश्क

Chahal

Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले कुछ समय से अपने तलाक और RJ महविश (RJ Mahvash) के साथ नए रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे। एक बार फिर से दोनो के रिलेशनशिप में होने की चर्चा ने तूल पकड़ लिया है। चहल ने महविश संग के अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। पोस्ट शेयर करने के बाद फैंस इसे चहल की ओर से इजहार-ए-इश्क मान रहे हैं।

RJ महविश ने Chahal संग शेयर की पोस्ट

Chahal

बता दें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। अब एक बार फिर से युजवेंद्र चहल और RJ महविश के रिश्ते में होने की खबर ने तूल पकड़ लिया है।

दरअसल RJ महविश 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच देखने पहुंची। जहां पर वह पंजाब किंग्स और युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करती नजर आई। उसके महविश ने चहल के साथ एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि अपने लोगो का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे हमेशा उनके सपोर्ट में खड़े रहने के लिए । उन्होंने आगे लिखा कि हम सब आपके साथ हैं युजवेंद्र चहल।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

पोस्ट पर Chahal का आया रिएक्शन

युजवेंद्र चहल ने RJ महविश के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया। उन्होंने कमेंट कर RJ महविश का धन्यवाद किया, साथ ही इसे अपनी स्टोरी भी लगाई। जिसके बाद से खबरों का बाजार एक बार फिर से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर सक्रिय हो गया है। लोगो का मानना है कि यह सांकेतिक रूप में दोनो एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं।

कई मौको पर साथ दिखे चहल और महविश

बता दें युजवेंद्र चहल को कई मौको पर एक साथदेखा गया जिससे फैंस ने यह कयास लगाना शुरु कर दिया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी केदौरान भी दोनों भारत को चेयर करने पहुंचे थे। उसके बाद भी दोनों को एक साथ देखा गया और ये पोस्ट। इन सब पर फैंस का भी रिएक्शन सामने आ रहा है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह रिलेशनशिप में हैं। साथ ही महविश ने हाल ही में कहा था कि वह सिंगल हैं।

यह भी पढ़ें: CSK की बेंच गर्म कर रहा एबी डिविलियर्स जैसा फिनिशर, लेकिन धोनी-गायकवाड़ प्लेइंग इलेवन में नहीं दे रहे मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!