चाय वाली: बांग्लादेश और आयरलैंड महिला टीम के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले दोनों टीमों ने 3 वनडे मैचों की सीरीज खेला है इस सीरीज में पूरी तरह बांग्लादेश का दबदबा रहा है। बांग्लादेश और आयरलैंड अब टी20 सीरीज खेल रही है।
इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों की कप्तान की एक रोचक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह दोनों ही कप्तान ‘चाय वाली’ की वेशभूषा में नजर आ रही हैं। क्या इस फोटो के पीछे की सच्चाई आईए जानते हैं-
‘चाय वाली’ बनकर कराया गया दोनों कप्तानों का फोटो शूट
बता दें कि बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दौरान बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना और आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस की फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह आम चाय वाली की भेशभूषा में नजर आ रही हैं।
दरअसल टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने चाय के बगान में दोनों कप्तानों का फोटोशूट कराया। इसका शूट पारंपरिक पोशाक में नजर आई। इस सीरीज की ट्रॉफी को दोनों टीमों की कप्तान ने बांग्लादेश के 175 सालों पुरानी माल्निचेरा चाय बागान में ही रिवील किया है।
3-0 से जीता वनडे सीरीज
टी20 सीरीज से पहले बांग्लादेश और आयरलैंड महिला टीम वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की सरजमीं पर भिड़ी थी। इस सीरीज में बांग्लादेश का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला था। बांग्लादेश ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें: AUS VS IND: पांच नहीं सिर्फ 4 दिन का होगा पिंक बॉल टेस्ट मैच, सामने आ गई बहुत बड़ी वजह