Chakaravarthy-Harshit Rana given chance, Rohit-Gill openers, India's strong playing 11 announced for Champions Trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलते दिखाई देगी। 20 तारीख को भारतीय टीम की टक्कर बांग्लादेश टीम से होने वाली है और इस मैच में भारत की ओर से कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

इस मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा व शुभमन गिल संभाल सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत की ओर से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

20 फरवरी को होगा पहला मैच

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को अपना पहला मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलना है, जोकि दुबई में खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम एक से बढ़कर एक धुरंधरों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

team india

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। वहीं नंबर 3 और 4 पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं। इसके अलावा इस प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।

साथ ही ऑल राउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जड़ेजा दिखाई दे सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की प्लेइंग 11 में गेंदबाज की भूमिका में हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अगर पिच में स्पिनर्स के लिए अधिक मदद हुई तो एक अन्य स्पिनर को भी मौका मिल सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिर से हुआ ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, पहली वाली टीम से 5 खिलाड़ी निकाले बाहर