India vs England Odi Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी अंतिम वनडे सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है, जो कि 6 फरवरी से खेली जाएगी। यह वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के तैयारियों के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है। इस वजह से इस सीरीज में बीसीसीआई वरुण चक्रवर्ती, यशस्वी जायसवाल को भी डेब्यू का मौका दे सकती है।
साथ ही साथ रिंकू सिंह और रियान पराग को भी मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
इंग्लैंड से होगी भारत की भिड़ंत
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। यह वनडे सीरीज टीम इंडिया के तैयारियों के नजरिया से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि इंडियन क्रिकेट टीम ने हालिया समय में काफी कम वनडे मुकाबले खेले हैं। ऐसे में बीसीसीआई इस फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान करते समय कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
कई युवा खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
बता दें कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और वरुण चक्रवर्ती डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि इस समय शुभमन गिल कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं। साथ ही साथ कुलदीप यादव चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई उनके जगह चक्रवर्ती को आजमा सकती है।
इसके अलावा रिंकू और पराग को भी मौका मिल सकता है। हालांकि अभी जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर देती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। चूंकि इस समय घरेलू क्रिकेट में भी कई खिलाड़ी काफी उन्दा प्रदर्शन कर रहे हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चर्कवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
नोट: अभी आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान किया जाना बाकि है। हमारे अनुसार बोर्ड कुछ इसी तरह की टीम का ऐलान कर सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4… बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास का धमाल, 274 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया तहलका