Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चक्रवर्ती, अर्शदीप, दुबे, अक्षर, सूर्या (कप्तान)… बांग्लादेश T20I सीरीज के साथ एशिया कप के लिए भी 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का शेड्यूल आने वाले काफी व्यस्त रहने वाला है। टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, उसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है। बांग्लादेश के बाद एशिया कप उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा।

टीम इंडिया (Team India) आगामी कई महीनों तक कई देशों का दौरा करने वाली है। लेकिन इसी बीच अगस्त में होने वाली टी20 सीरीज और एशिया कप  के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम सामने आ रही है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई द्वारा टीम का चयन लगभग-लगभग हो चुका है। 

जानिए कब होना है सीरीज 

IND vs BAN

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टी20 के लिए भारतीय टीम (Team India) अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी। 3 मैचों की इस सीरीज का आगाज 23 अगस्त से होने वाला है। इसके अलावा अगर एशिया कप की बात की जाए तो टूर्नामेंट का आगाज लगभग 10 सितंबर से होगा। 

अगस्त में होने वाले बांग्लादेश सीरीज एशिया कप के नजरिए से महत्वपूर्ण है, क्योकि इसके तुरंत बाद टीम को इस टूर्नामेंट के लिए दुबई रवाना होगा। इस कारण बोर्ड एशिया कप को ध्यान में रखते हुए ही बांग्लादेश की टीम का चयन करेगी। ताकि इस सीरीज के बाद यही टीम एशिया कप के लिए रवाना हो सके। 

सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं कप्तान 

अगस्त में होने वाली बांग्लादेश टी20 सीरीज में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस कारण बोर्ड उन्हें ही टीम की कमान सौंप सकती है। सूर्या ने जब से टीम इंडिया का जिम्मा अपने सिर लिया है तब से टीम को एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। बता दें सूर्या ने 22  टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिनमें उन्हें 17 मैच में सफलता मिली है। 

यह भी पढ़ें: सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन होंगे कप्तान, 16 सदस्यीय दल में एक भी 30+ खिलाड़ी नहीं

ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम का हिस्सा

कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा बीसीसीआई टीम में पिछली कुछ सीरीज से धमाल मचाने वाली सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को भी शामिल कर सकते हैं। उनके अलावा शुभमन गिल की भी टी20 में वापसी हो सकती है। वहीं तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह भी नजर आ सकते हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच – 26 अगस्त, चटगाँव

दूसरा टी20 मैच – 29 अगस्त, मीरपुर

तीसरा टी20 मैच – 31 अगस्त, मीरपुर

बांग्लादेश और एशिया कप के लिए संभावित Team India 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

Disclaimer: बांग्लादेश टी20 सीरीज और एशिया कप के लिए यह भारत की संभावित टीम है। बीसीसीआई ने अभी तक इसके लिए टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि ऐलान के बाद टीम कुछ ऐसी ही दिखाई दे सकती है। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के साथ ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज को मिला वापसी का मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!