Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में इस बार कई मैच बारिश के वजह से पुरे नहीं हो सके हैं। ऐसे में अगर इसका फाइनल मैच भी बारिश के वजह से पूरा नहीं हो पाएगा, तो किस टीम को फायदा होगा। आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बारिश के वजह से क्या-क्या हो सकता है।
9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मैच में बारिश के वजह से किस टीम को फायदा या नुकसान होगा इसके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। अगर इसके फाइनल मैच में टीम इंडिया पहुंचती है, तो यह दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अगर भारत क्वालीफाई नहीं कर सकी तो इसका फाइनल मैच पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस टीम को होगा फायदा
बता दें कि अगर बारिश के वजह से 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल नहीं हो सका तो यह 10 मार्च को खेला जाएगा। चूंकि इसके फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। वहीं अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के चलते खेल नहीं पूरा हो सका तो इस हाल में दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी होगी।
यानी फाइनल की दोनों टीमों को इसका विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में जिस टीम के जीतने के आसार कम होंगे उसे तगड़ा फायदा हो जाएगा। हालांकि अगर बारिश रुक जाती है तो कम से कम 20 ओवर का मैच किया जा सकता है।
ये दो टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई
मालूम हो कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए इस समय भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड ने क्वालीफाई किया है। इन चारों में से भारत और न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। चूंकि दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक काफी दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में देखना होगा कि किन दो टीमों के बीच फाइनल होगा और वो कौन जीतेगा।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम फिक्स, बुमराह कप्तान, तो रणजी के 4 राइजिंग स्टार्स का डेब्यू