Champions Trophy 2025

Champions Trophy: पाकिस्तान और यूएई (UAE) में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ICC ने मिलकर टिकट प्राइसिंग सेट कर दी है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट समर्थक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट के दाम देकर हैरान रह गए है.

कई भारतीय क्रिकेट समर्थक तो यह भी कहते हुए नजर आ रहे है कि भारत में जितने रूपये में आधी किलो काजू कतली नहीं मिलती है उससे भी कम में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टिकट बिक रही है. अगर कुछ इस तरह की टिकट प्राइसिंग भारत में होती तो भारत में मैच देखने के लिए कई किलो मीटर लंबी लाइन लग सकती है.

मात्र 310 रूपये में मिल रही चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट

Champions Trophy 2025

पाकिस्तान के समा टीवी (Samaa TV) के हवाले से आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ICC ने दर्शकों के लिए प्रति मैच देखने के लिए महज 1000 PKR की कीमत तय की है. वहीं अगर आप 1000 PKR को भारतीय रूपये में बदलते है तो पाकिस्तान के मैदान पर होने वाले एक मुकाबले की टिकट की कीमत भारत रूपये में महज 310 रूपये है. जिसके बाद कई क्रिकेट समर्थक यह भी कहते हुए नजर आ रहे है कि इतने में भारत में आधी किलो काजू कतली भी नहीं मिलती है.

पाकिस्तान की तैयारियों को लेकर उठ रहे है सवाल

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों पर भी सवाल उठ रहे है. सोशल मीडिया पर स्टेडियम की वायरल हो रही वीडियो में स्टेडियम की हालत काफी खराब नजर आ रही है. जिसके बाद दुनिया भर में इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उनकी इस टूर्नामेंट के लिए की तैयारियों पर सवाल उठाए जा रहे है.

भारत में आम मैचों की फीस होती है इससे कई गुना महंगी

वहीं दूसरी तरफ अगर आप भारत में होने वाले मुकाबले के लिए टिकट के प्राइस देखे तो वो आम तौर पर 1500 से शुरू होती है. अगर भारत के 1500 को पाकिस्तान रूपये में तब्दील करें तो वो करीब 5000 के होते है. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोड इस दाम पर अपनी टिकट की कीमत रखता तो शायद पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनका स्टेडियम पूरा खाली ही रहता.

यह भी पढ़े: IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था ये खिलाड़ी, अब बिग बैश में तूफानी बैटिंग कर उतार रहा गुस्सा