Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल में केवल कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। 9 मार्च को इसका फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट के बीच ही 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने इंटरनेशनल करियर का अंत कर लिया। उन्होंने बीच टूर्नामेंट में ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी जिसने फैंस को चौकाकर रह दिया।
Champions Trophy के बीच 3 खिलाड़ियों ने किया
संन्यास का ऐलान
स्टीव स्मिथ

इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास ले लिया है। उन्होंने इस बात की घोषणा 4 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद की थी। इस ऐलान ने सबको स्तब्ध कर दिया था। हालांकि वह बाकि फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। 35 साल के स्मीथ ने अपने करियर में कुल 170 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए हैं।
मुशफिकुर रहीम
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच में इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर चौकाने वाला अगला खिलाड़ी बांग्लादेश का है। बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने चैंपियंस ट्रॉफी से टीम के बाहर होते ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। टीम के टूर्नामेंट से बाहर होते ही उन्होंने वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी।
टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के साथ ही रहीम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। जिस कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। मुशफिकुर बांग्लादेश टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 274 वनडे में खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए हैं।
रस्सी वैन डेर ड्यूसेन
अब इस कड़ी में अगला नाम साउथ अफ्रीका के स्टार टॉप ऑर्डर खिलाड़ी रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) का है। बता दें न्यूजीलैंड को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में हार के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में अफ्रीका के अभियान का अंत हो गया है।
रस्सी ने अभी अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया है लेकिन उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी संभावना जताई है। जिसके कारण उम्मीद जताई जा रही है कि यह उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
अगर रस्सी वैन के वनडे क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने इसमें 71 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.13 की औसत से 2657 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत-अर्शदीप सिंह की सरप्राइज एंट्री, फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान