Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च हो खेला जाएगा। 9 मार्च सिर्फ इस टूर्नामेंट का ही नहीं बल्कि भारत के एक दिग्गज क्रिकेटर का भी आखिरी मुकाबला हो सकता है।
चूंकि इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद वह शायद ही कभी भारतीय जर्सी में दिखाई दे सकेगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद शायद ही कभी ब्लू जर्सी में दिखाई देगा।
इस खिलाड़ी के लिए हो सकती है Champions Trophy आखिरी
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जिस भारतीय खिलाड़ी के लिए आखिरी हो सकती है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं। मालूम हो कि शमी काफी समय बाद इंजरी से वापसी कर रहे हैं और जब से उन्होंने वापसी की है उनका प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा खराब रहा है। इस वजह से उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद ही टीम से ड्राप किया जा सकता है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं मोहम्मद शमी
मालूम हो कि मोहम्मद शमी ने इंजरी से वापसी करने के बाद से अब तक भारत के लिए कुल 4 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह सिर्फ 5 विकेट ले सकते हैं। दो टी20 मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिया है। वहीं 2 वनडे में उन्हें 2 सफलता हासिल हुई है। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। साथ ही टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है इस वजह से उन्हें बाहर कर युवाओं को मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसा है शमी का क्रिकेट करियर
34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए कुल 192 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 249 पारियों में उन्हें 453 विकेट मिले हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 4.14 की इकोनॉमी से रन दिया है। यही नहीं उन्होंने इस दौरान 11 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं, जोकि काफी बड़ी बात है। उन्होंने टेस्ट में 229, वनडे में 197 और टी20 में 27 विकेट लिए हैं।