Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला दुबई के मैदान पर खेलेगी.
दुबई के मैदान पर होने वाले पहले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पहले मुकाबले के लिए टीम मैनेजमेंट ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में प्लेइंग 11 तय कर ली है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) 8 ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है.
बांग्लादेश मुकाबले के प्लेइंग 11 में इन 8 ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में सेलेक्टर्स ने कई ऑलराउंडर्स को टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. जिस कारण से अब टीम मैनेजमेंट ने भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के लिए टीम के प्लेइंग 11 में 1-2 नहीं बल्कि 8 ऑलराउंडर्स को शामिल करने का फैसला किया है.
जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, विराट कोहली, केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर ऑलराउंडर शामिल कर सकती है.
प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते है ये 2 तेज गेंदबाज
टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के पहले मुकाबले में टीम मैनेजमेंट बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौका दे सकते है. ऐसे में ये दोनों ही तेज गेंदबाज़ों के लिए उनके इंटरनेशनल करियर का पहला चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) मुकाबला होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह