टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। जबकि टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जाएगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, बांग्लादेश सीरीज में 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के भी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सकता है। वहीं, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के कई खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मुंबई इंडियंस (MI) के 5 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। मुंबई टीम से सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा का नाम शामिल है।
इन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है। ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह मौका मिल सकता है। जो की श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे।
KKR के भी 3 प्लयेरों को मिल सकती है जगह
बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज में आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के 3 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। केकेआर टीम से हर्षित राणा, रिंकू सिंह वेंकेटेश अय्यर को मौका मिल सकता है। क्योंकि, हेड कोच गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को काफी नजदीक से जानते हैं।
जिसके चलते इन्हें मौका मिल सकता है। वहीं , सीएसके (CSK) टीम से एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिल सकता है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को मौका मिला था। लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकेटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह ,हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह।