Team India

Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में 4 टी20 मैचों की खेली जाएगी. 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन कर सकती है.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार अजीत अगरकर टीम इंडिया (Team India) के संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में शशांक सिंह (Shashank Sharma) और आशुतोष शर्मा को मौका दे सकते है. वहीं रिपोर्ट्स यह आ रही है कि स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका डॉट पर चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में मौका देने के पक्ष में नहीं है.

Advertisment
Advertisment

शशांक- आशुतोष को मिल सकता है टीम इंडिया में डेब्यू का मौका

Team India

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच होने वाले 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के संभावित टीम स्क्वॉड में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को डेब्यू करने का मौका दे सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल क्रिकेट में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था. जिस कारण से अब उन्हें अजीत अगरकर टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका देंगे.

अभिषेक शर्मा को किया जा सकता है साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2024 में हुए ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपना डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल लेवल पर आते ही टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया था लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले कई मुकाबले में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने मात्र 35 रन बनाए थे. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा को सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं देंगे.

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, ईशान किशन, तिलक वर्मा और आवेश खान

यह भी पढ़े: नटराजन-भुवनेश्वर की वापसी, पृथ्वी शॉ को अंतिम मौका, अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल