चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने में अब सिर्फ चंद दिन ही बचे है, लेकिन अभी लगभग सभी टीमें चोट से जूझ रही है और उनके लिए उन खिलाड़ियों का रिप्लेस्मेंट ढूंढ़ना काफी मुश्किल होता जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड में बदलाव करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी है और इसके बाद कोई भी टीम तब ही बदलाव कर पायेगी जब खिलाड़ी मैदान में चोटिल हुआ होगा. हालाँकि टीम इंडिया भी अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती है और उनकी जगह फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियो को टीम में मौका दे सकती है.
Champions Trophy से कट सकता हैं राहुल का पत्ता
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के ऊपर कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने काफी भरोसा दिखाया था लेकिन वो उस भरोसे में खरे नहीं उतर पाए है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा एकता है और उनकी जगह पर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है और ध्रुव जुरेल को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. गौतम गंभीर को लेफ्ट और राइट हैंड का कॉम्बिनेशन काफी पसंद है और ऋषभ के आने से टीम में किसी खिलाड़ी की जगह से छेड़छाड़ भी नहीं होगा जिसकी वजह से राहुल को टीम से बाहर किया जा एकता है.
शमी भी हो सकते हैं बाहर
वहीँ टीम में लगभग एक साल के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहममद शमी भी लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे है. शमी ने जब से टीम इंडिया में वापसी की है तब से वो न तो वो पूरी तरह से फिट दिखें है और न ही पूरी तरह से लय में नजर आ रहे है. वो अपने कोटे के ओवर डालने में भी सफल नहीं हो पा रहे है और जब वो दुबई में खेलेंगे तो उनके लिए वहां पर अपना कोटा पूरा करने में और मुश्किलात आएँगी.
क्योंकि वहां पर और ज्यादा गर्मी और उमस रहेगी जिसकी वजह से शरीर पर और ज्यादा जोर पड़ेगा और उनेक बीच टूर्नामेंट में चोटिल होने का खतरा है और उसमें वो सही से गेंदबाजी पर जोर भी नहीं लगा पाएंगे इसलिए उनको टीम से ड्राप करके मोहम्मद सिराज को टीम में मौका दिया जा सकता है.
वाशिंगटन पर भी गिर सकती है गाज
वहीँ गौतम गंभीर के चहेते वाशिंगटन सुन्दर को भी टीम से ड्राप किया जा सकता है. सुन्दर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेकने का मौका नहीं मिला है और उन्होंने टी20 में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है और उनकी जगह अपर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है.