Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिर से हुआ ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, पहली वाली टीम से 5 खिलाड़ी निकाले बाहर

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा कुछ हफ्ते पहले स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट के ठीक पहले टीम के कई खिलाड़ी इंजरी की वजह से स्क्वाड से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से अब मैनेजमेंट के द्वारा चैपियंस ट्रॉफी के लिए कई नए खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस संशोधित टीम का ऐलान किया गया है। उस टीम में 5 नए चेहरों को शामिल किया गया है। अब सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Champions Trophy की टीम से बाहर हुए ये खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिर से हुआ ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, पहली वाली टीम से 5 खिलाड़ी निकाले बाहर 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम के 5 खिलाड़ी अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस टूर्नामेंट से कप्तान पैट कमिंस इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और इनके साथ ही तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी बैक इंजरी की वजह से स्क्वाड से बाहर हो गए हैं जबकि टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं अब मिचेल स्टार्क ने भी खुद को इस टूर्नामेंट से निजी कारणों की वजह से बाहर कर लिया है।

ये खिलाड़ी बने स्क्वाड का हिस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा अब टीम से बाहर गए खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में तेज गेंदबाज सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, स्पेन्सर जॉनसन, तनवीर संघा और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के रूप शामिल किया गया है। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा कूपर कोनोली को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर स्क्वाड के साथ जोड़ा गया है।

Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय संशोधित ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम ज़म्पा।

ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी पहले भारतीय फैंस के फेवरेट खिलाड़ी ने खेलने से किया साफ़ मना, बोला ‘मैं नहीं खेलना चाहता…’

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!