Abhishek Sharma: टीम इंडिया (Team India) के टी20 क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को हाल ही में भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला है. टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कुछ मुकाबलो में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से अभिषेक शर्मा को भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर स्टार में से एक माना जा रहा है.
वहीं इसी बीच हम आपको अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के द्वारा पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें अभिषेक शर्मा ने 17 चौके और 9 छक्के की मदद से महज कुछ गेंदों पर 169 रनों की पारी खेली थी.
अभिषेक शर्मा ने विजय हजारे में खेली थी 169 रनों की पारी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने साल 2021 में विजय हज़ारे ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ महज 117 गेंदों पर 169 रनों की पारी खेली थी. अभिषेक शर्मा की 169 रनों की नाबाद पारी के बदौलत ही पंजाब ने इस मुक़ाबले में सर्विसेज को 9 विकेट से मात दी थी. अपनी इस 169 रनों की पारी में अभिषेक शर्मा ने 17 चौके और 9 छक्के की मदद से महज 26 गेंदों पर 122 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा की पारी के बदौलत सर्विसेज के खिलाफ पंजाब ने जीता मुकाबला
सर्विसेज और पंजाब के बीच हुए इस विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मुकाबले में सर्विसेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर में 260 रन बनाए है. जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के 169 रनों की पारी के बदौलत मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की.
अभिषेक शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 12 मुकाबले खेले है. इन 12 मुकाबलो में अभिषेक शर्मा ने 23 की औसत और 171 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए है. इस दौरान अभिषेक शर्मा के बल्ले से एक शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी भी निकली है.
यह भी पढ़े: 3 कारण, क्यों अब कप्तान रोहित शर्मा को कर देना चाहिए तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान!