Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल के समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान बैकफूट पर नजर आ रही है लेकिन आज हम इस आर्टिकल में पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाज़ो के द्वारा सेंचूरियन के मैदान पर किए गए फ्लॉप शो के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
इस लेख के माध्यम से हम आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेल चूके एक 140 किलो के खिलाड़ी के द्वारा मैदान पर मचाए गए कोहराम के बारे में बताएंगे. जिसमें उन्होंने अकेले दम पर बल्लेबाजी करते हुए 40 चौके और 5 छक्के की मदद से 279 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
ज़राई तारकियाती बैंक लिमिटेड से खेलते हुए शरजील खान ने ठोके थे 279 रन
साल 2014 में ज़राई तारकियाती बैंक लिमिटेड और पाकिस्तान टीवी (ZTBL VS PakTV) के बीच में प्रेजिडेंट ट्रॉफी में एक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ शरजील खान (Sharjeel Khan) ने पाकिस्तान टीवी के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 40 चौके और 5 छक्के की मदद से 287 गेंदों पर 279 रन बनाए.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
साल 2014 में हुए प्रेजिडेंट कप (President Cup 2014) में ज़राई तारकियाती बैंक लिमिटेड और पाकिस्तान टीवी के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान टीवी ने पहली पारी में 212 रन बनाए. जिसके जवाब में तारकियाती बैंक लिमिटेड ने पहली पारी में शरजील खान (Sharjeel Khan) ने 279 रन बनाए. जिसकी मदद से टीम ने पहली पारी में 462 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीवी ने 66 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए और इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ रहा.
फर्स्ट क्लास में शरजील खान के आंकड़े
शरजील खान (Sharjeel Khan) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 95 मुकाबले खेले है. इन 95 मुकाबलो में शरजील खान ने 35.74 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5827 रन बनाए है. शरजील खान (Sharjeel Khan) ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतकीय और 25 अर्धशतकीय पारी खेली.