श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान चरिथ असलंका (Charith Aslanka) की गिनती मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। चरिथ असलंका (Charith Aslanka) बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज बेहद ही शानदार साबित हो रहे हैं और कहा जा रहा है कि, इनकी कप्तानी में श्रीलंकाई टीम नए मुकामों को छूते हुए दिखाई देगी।
चरिथ असलंका (Charith Aslanka) इन दिनों फिर से एक बार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और इस दौरान इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की है। इस पारी को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी यह मानने लगे हैं कि, ये अपनी बल्लेबाजी से किसी भी मैच के नतीजे को बदल सकते हैं।
Charith Aslanka ने बनाया शानदार दोहरा शतक
श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असलंका (Charith Aslanka) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। इन्होंने हाल ही में श्रीलंका के लोकल डोमेस्टिक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और इस दौरान इन्होंने शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। नेशनल सुपर लीग लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में कोलंबो और जाफना के दौरान खेले गए मैच में कोलंबो की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चरिथ असलंका (Charith Aslanka) ने 142 गेदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 206 रनों की पारी खेली है।
बेहद ही शानदार रहा है Charith Aslanka का लिस्ट ए करियर
अगर बात करें श्रीलंकाई टीम के मौजूदा कप्तान चरिथ असलंका (Charith Aslanka) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 130 मैचों की 116 पारियों में 43.10 की औसत और 87.21 के स्ट्राइक रेट से 4354 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 11 शतकीय और 22 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। चरिथ असलंका (Charith Aslanka) की गिनती मौजूदा समय के बेहतरीन ओडीआई बल्लेबाजों में की जाती है।
Charith Aslanka की टीम से हारी थी टीम इंडिया
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चरिथ असलंका (Charith Aslanka) को जब से टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। तभी से टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। जुलाई के महीने में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंकाई दौरे पर ओडीआई सीरीज खेलने के लिए गई थी और इस सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,4,4,4,4…. रणजी इतिहास में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाला खिलाड़ी बना ये बल्लेबाज, 723 गेंदों पर इतने रनों की पारी