टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने खेल के मैदान में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स के द्वारा इन्हें खतरनाक बल्लेबाज की श्रेणी में शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को देखते हुए ही कई युवा खिलाड़ियों ने इन्हीं की तरह आक्रमकता से खेलना शुरू कर दिया है और अपना मुकाम स्थापित किया है। एक बल्लेबाज ने तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बना दिए जितना कोई भी खेल प्रेमी सोच नहीं सकता है और आज यह पारी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।
Rohit Sharma के अंदाज से इस बल्लेबाज ने दिखाए तेवर
भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने अपनी आक्रमकता का परिचय देते हुए 3 मर्तबा 200 से अधिक रन बना दिए हैं। रोहित शर्मा की तरह से ही एक मर्तबा जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी चार्ल्स कोवेंट्री ने शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि इन्होंने यह पारी साल 2009 में खेली थी और इस दौरान इन्होंने कई मनमोहक शॉट्स खेले थे।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें साल 2009 में जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के दरमियान खेली गए मैच की तो इस मैच में चार्ल्स कोवेंट्री ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। बल्लेबाजी के दौरान चार्ल्स कोवेंट्री ने 156 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 7 शानदार छक्कों की मदद से 194 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान चार्ल्स कोवेंट्री का स्ट्राइक रेट करीब 124.35 का था। हालांकि इतनी शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भी ये अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए थे।
बेहद ही शानदार रहा है करियर
अगर बात करें जिम्बाब्वे के बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंट्री के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने कुल करियर में खेले गए 39 मैचों की 35 पारियों में 24.44 की औसत और 88.68 की स्ट्राइक रेट से 831 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। चार्ल्स कोवेंट्री अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और कोचिंग देने का काम करते हुए दिखाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4….. वनडे में गजब तरीके से चमक गया ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, 156 गेंदों में खेल डाली 209 रन की ऐतिहासिक पारी