SRH

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज कुछ ही दिनों में होने जा रहा है. 22 मार्च से इस महा मुकाबला का आरंभ होगा. इस माह मुकाबले में कई बड़े खिलाड़ी आपको मैदान में खेलते हुए दिखाई देंगे. वही इस मुकाबले में कई बड़े विदेशी खिलाड़ी भी आपको भारत की जमीन पर बल्ले से अपना कमाल दिखाते हुए देखेंगे, लेकिन इसी बीच हैरी ब्रूक को लेकर एक ऐसी खबर आई जिसे सभी को चौंका कर रख दिया. दरअसल हैरी ब्रूक को लेकर काव्य मरण (SRH) का दिल ऐसा पगला की रातों-रात उन्होंने उनकी एंट्री टीम में करा दी. आईए जानते हैं कि पूरा मामला है क्या?

आईपीएल से हुए बैन

SRH

गौरतलब हो कि हैरी ब्रूक को 2 साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग से बैन कर दिया गया है. दरअसल इंग्लैंड के बल्लेबाज ने पहले आईपीएल में अपना नाम दिया सेलेक्ट होने के बाद उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापिस ले लिया और बीसीसीआई के रूल के मुताबिक उन्हें 2 साल के लिए बैन कर दिया गया. लेकिन यह उनके लिए आखिरी नहीं हुआ. दरअसल हैदराबाद की मालकिन काव्य मारन को उन पर खास तरस आया इसके बाद उन्होंने हैरी ब्रूक को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

नॉर्दर्न सुपरचार्जेस में मिली जगह

काव्य मारन ने हैरी ब्रूक को नॉर्दर्न सुपर चार्ज में शामिल किया है. नॉर्दर्न सुपर चार्ज दी हंड्रेड की टीम है. दी हंड्रेड की टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जेस और ग्रुप का हिस्सा है, इसी में काव्या मारन ने हैरी ब्रूक को शामिल किया है. इसके साथ ही इस टीम में डेविड मिलर, आदिल रशीद, मिशेल सेंटनर जैसे खिलाड़ी शामिल है. बता दे दी हंड्रेड का फिफ्थ एडिशन अगस्त के महीने में होना है. इसको लेकर एक्शन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब सभी को इंतज़ार है तो बस इस लीग के शुरू होने का. और देखने वाली बात होगी के हैरी ब्रूक काव्य मारन के उम्मीदों पर कितने खड़े उतरते हैं.

नॉर्दर्न सुपरचार्जेस का स्क्वाड

हैरी ब्रूक, डेविड मिलर, जैक क्रॉली, आदिल राशिद, मिशेल सेंटनर, डैन लॉरेंस, ब्रायडन कार्स, बेन ड्वारशुइस, माइकल पेपर, डेविड मालन, मैथ्यू पॉट्स, पैट ब्राउन, ग्राहम क्लार्क और टॉम लॉज़.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप 2025 के लिए कंफर्म हुए 12 नाम, 3 खिलाड़ियों के लिए इन 6 प्लेयर पर चर्चा