Team India Playing 11 for Cuttack Odi: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को खेला जाना है। यह मैच बाराबती स्टेडियम, कटक (ओडिशा) में खेला जाएगा और इस मैच में भारत की ओर से स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती डेब्यू कर सकते हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कटक के मैदान पर टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है।
दूसरे वनडे से ड्राप हो सकते हैं यशस्वी
मालूम हो कि 6 तारीख को हुए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली खेलते दिखाई नहीं दिए थे और इस दौरान भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था। मगर अब खबर आ रही है कि किंग कोहली फिट हो चुके हैं और वह खेल सकते हैं। इसके चलते यशस्वी को बाहर होना पड़ सकता है। यही नहीं बल्कि वरुण चक्रवर्ती की भी प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। ज्ञात हो कि यशस्वी ने डेब्यू मैच में इंग्लिश टीम के खिलाफ 15 रन बनाए थे।
कटक में डेब्यू कर सकते हैं वरुण चक्रवर्ती
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती का टी20 क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, जिस वजह से अब बीसीसीआई ने उन्हें वनडे स्क्वॉड में भी शामिल कर लिया है। खबरों की मानें तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से टीम में शामिल किया गया है और ऐसे में उन्हें कटक में डेब्यू करते देखा जा सकता है।
इस दौरान भारत की प्लेइंग 11 से कुलदीप यादव बाहर हो सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर ऐसा ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट जीतने वाली प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, रोहित-जैक्स ओपनिंग, नंबर-सूर्या-तिलक-हार्दिक