आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के रूप में चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेल गया। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 19.4 ओवरों में 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और मुकाबले में 155 रन बनाकर 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और हम सभी रिकॉर्ड्स को विस्तार से बताने जा रहे हैं।
CSK vs SRH मुकाबले के दौरान बने कुल रिकॉर्ड्स

1. मोहम्मद शमी ने चौथी मर्तबा पारी की पहली गेंद में विकेट लिया है और ऐसा कारनामा करने वाले ये इकलौते गेंदबाज हैं।
2. CSK vs SRH मुकाबले के दौरान चेन्नई की सलामी जोड़ी की संयुक्त रूप से उम्र 38 साल और 131 दिन थी। जोकि आईपीएल की दूसरी सबसे कम आयु की सलामी जोड़ी है।
3. आईपीएल में 21 साल से कम उम्र की सलामी जोड़ी
संजू सैमसन और ऋषभ पंत
शुबमन गिल और टॉम बैंटन
अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग (दो बार)
शेख रशीद और आयुष माथरे (CSK vs SRH)
4. हर्षल पटेल के खिलाफ एमएस धोनी के आकड़े
33 गेंदें
25 रन
4 आउट
75.75 स्ट्राइक रेट
5. चेन्नई के मैदान में हर्षल पटेल का प्रदर्शन
2/19
5/27
2/25
2/17
0/12
4/28 (CSK vs SRH)
6. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) मुकाबला आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला था जिसमें दोनों ही पारियों के पावरप्ले में एक भी छक्का नहीं लगा।
7. चेपॉक के मैदान में एक सीजन में चेन्नई की सबसे अधिक हार
2008 में चार (7 मैच)
2012 में चार (फाइनल सहित 10 मैच)
2025 में चार (5 मैच)
8. दोनों ही टीमों के बीच इस मैदान में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और पहली मर्तबा हैदराबाद की टीम को जीत मिली है।
9. मथिसा पथिराना के नाम इस सीजन में कुल 21 वाइड बॉल हो गई हैं और ये अब शार्दूल ठाकुर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।
10. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) मुकाबले के दौरान हैदराबाद के तेज गेंदबाजों के द्वारा कुल 9 विकेट झटके गए हैं जोकि, संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है। इसके पहले आईपीएल 2024 में हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के गेंदबाजों ने यह कारनामा किया था।
इसे भी पढ़ें – ‘सब खत्म..! CSK की 7वीं हार के बाद एक्शन में दिखे CEO Kasi Viswanathan, ऑन कैमरा लगाई MS Dhoni की क्लास, वीडियो वायरल