MS Dhoni: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले में पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है।
लेकिन मैच हारने के बावजूद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सभी का दिल जीत लिया है, क्योंकि मैच हारने के बाद भी धोनी जाकर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से मिले और उनका हाल-चाल पूछा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
मैच हारने के बाद राहुल द्रविड़ से मिले MS Dhoni
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स से लास्ट ओवर में 6 रनों से हारने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) जाकर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ से मिलते दिखाई दिए। उन्होंने राहुल द्रविड़ से जाकर उनका हाल-चाल पूछ और बातें की इसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 30, 2025
आईपीएल 2025 से पहले ही चोटिल हो गए थे राहुल
मालूम हो कि भारत के पूर्व हेड कोच और राजस्थान के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही अपने घर पर चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह बैसाखी के सहारे चलते दिखाई दे रहे हैं। राहुल के पैरों में चोट लगी है। इस वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मैच के हाल की बात करें तो इसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इस दौरान नीतीश राणा ने सबसे अधिक 81 रन बनाए।
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी कोशिश की लेकिन 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 बनाए। इसके चलते इस टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले यह टीम आरसीबी से मुकाबला हार कर आ रही है।