Chennai Super Kings: टीम तैयार होने के बाद किसी भी खिलाड़ी का स्क्वाड से बाहर होना उसके लिए काफी बड़ा झटका होता है और जब कप्तान ही बाहर हो जाए तब टीम पूरी तरह से कमजोर पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही हाल हुआ है चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी के साथ। इस टीम के कप्तान इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और अब टीम आगे मुश्किलों में नजर आ सकती है।
Chennai Super Kings को लगा बड़ा झटका
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के SA20 फ्रेंचाइजी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मालूम हो कि CSK की फ्रेंचाइजी जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपने दाहिने अंगूठे के लिगामेंट में चोट लगने के कारण 2026 SA20 सीजन के बाकि मैचों से बाहर हो गए हैं और अब वो इसकी सर्जरी करवाएंगे।
शनिवार को एमआई केपटाउन के खिलाफ हुए थे चोटिल

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को शनिवार 10 जनवरी को एमआई केपटाउन के खिलाफ हुए मैच में चोट लगी थी। उन्हें पहली पारी में फील्डिंग करते समय अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके कारण वो बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे और अंत में उनकी टीम मैच हार गई थी।
JSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि चोट की वजह से फाफ डु प्लेसिस बल्ला तक नहीं पकड़ पा रहे हैं। इस वजह से वह आगे नहीं खेलते नजर आएंगे। मालूम हो कि इसी सीजन रिले रॉसौ भी हैमस्ट्रिंग के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और अब डु प्लेसिस का बाहर होना टीम के लिए डबल झटका है। बताते चलें कि इस टीम ने फाफ डु प्लेसिस की जगह स्क्वाड में अब ल्यूस डू प्लॉय को मौका दिया है, जिनकी उम्र 31 साल है और टी20 क्रिकेट में 4250 रन बना चुके हैं।
Yellove always finds its way back!
To Joburg you belong, Leus! 🦁💛Leus du Plooy comes in as a replacement for Faf du Plessis. #WhistleForJoburg pic.twitter.com/Q7Huc90kNT
— Joburg Super Kings (@JSKSA20) January 13, 2026
यह भी पढ़ें: IND vs NZ, 2nd ODI: राजकोट का पूरा मौसम अपडेट जारी, जानें बारिश बनेगी रोड़ा या बिना रुकावट होगा मैच
डोनोवन फरेरा करेंगे कप्तानी
SA20 2026 के बाकि बचे मैचों में इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी डोनोवन फरेरा संभालते दिखाई देंगे। ऐसे में देखना होगा कि डोनोवन फरेरा की कप्तानी में टीम किस तरह का प्रदर्शन करेगी। मालूम हो कि इस समय यह टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। इस टीम ने 7 में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दो में इसे हार का स्वाद चखना पड़ा है।
🚨 THE NEW DON OF YELLOW ARMY 🚨
Donovan Ferreira will lead Joburg Super Kings in the rest of SA20. 💛 pic.twitter.com/I9q0Fg9Ok8
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2026