Cheteshwar Pujara confirmed, will replace Yashasvi Jaiswal in Adelaide Test

Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टेस्ट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में वह खेलते दिखाई दे सकते हैं और इसकी पुष्टि उन्होंने खुद कर दी है।

मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) दूसरे टेस्ट मैच में ही खेलते दिखाई दे सकते हैं। पुज्जी को यशस्वी जायसवाल के जगह मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और क्या सच में पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

Cheteshwar Pujara की हो सकती है टीम में वापसी

Cheteshwar Pujara

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है। चूंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत का टॉप आर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल दोनों बिना खाता खोले आउट हो गए हैं।

वापसी को लेकर पुजारा ने कही ये बात

दरअसल, यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद जब जतिन सप्रू ने कमेंट्री के दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की तारीफ की तो उन्होंने कहा कि मैं बैटिंग के लिए कभी भी तैयार हूं। ऐसे में पुजारा की इस बात से यह साफ तय होता है कि वह टीम में कमबैक के लिए तैयार बैठे हैं और अगर बीसीसीआई उन्हें फिर से टीम में बुलाना चाहती है तो वह आ सकते हैं।

हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन अगर पुजारा को टीम में मौका मिलता है तो यह काफी अच्छी खबर होगी। चूंकि पुज्जी का टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है।

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर

भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अब तक कुल 7195 रन बनाए हैं। पुजारा ने भारत की ओर से 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही 5 दिसंबर से 3 ODI मैचों की सीरीज खेलेगी भारत, BCCI ने किया तारीखों और स्क्वाड का ऐलान