Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

4,4,4,4,4,4….. टी20 मैच में चेतेश्वर पुजारा ने मचाया कोहराम, खेल डाली 99 रन की पारी, मात्र 60 गेंदों पर बनाए रन

4,4,4,4,4,4..... टी20 मैच में Cheteshwar Pujara ने मचाया कोहराम, खेल डाली 99 रन की पारी, मात्र 60 गेंदों पर बनाए रन

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने साल 2025 में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद, पुजारा कमेंट्री करते नजर आए और अब वो टी20 लीग भी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पुजारा इन दिनों वर्ल्ड लीजेंड प्रो टी20 लीग में खेल रहे हैं, जिसका आयोजन गोवा में हो रहा है।

इस लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं और इसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी अपना जलवा दिखा रहे हैं और अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने 99 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरने का काम किया है।

इस टीम के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने खेली धुआंधार पारी

4,4,4,4,4,4..... टी20 मैच में Cheteshwar Pujara ने मचाया कोहराम, खेल डाली 99 रन की पारी, मात्र 60 गेंदों पर बनाए रन

वर्ल्ड लीजेंड प्रो टी20 लीग में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) गुरुग्राम थंडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। लीग का चौथा मैच गुरुग्राम थंडर्स और दुबई रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पुजारा भी खेलने उतरे और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से समा बाँधने का काम किया। पुजारा ने अपने कॉपी बुक स्टाइल शॉट की मदद से गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 60 गेंदों में 99 रन जड़ दिए। ऐसा लग रहा था कि उनके बल्ले से शतक भी आ जाएगा लेकिन फिर वो आखिरी ओवर में आउट हो गए।

हालांकि, आउट होने से पहले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने फैंस को काफी एंटरटेन भी किया। उन्होंने अपनी पारी में 165 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान 14 चौके और एक छक्का भी जड़ा।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की धुआंधार पारी के बावजूद गुरुग्राम थंडर्स को मिली करीबी हार

मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने जरूर अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाया लेकिन उनकी टीम को 201 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में 3 रन से हार झेलनी पड़ी। दुबई रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200/5 का स्कोर बनाया। कप्तान शिखर धवन फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, अंबाती रायुडू ने अपनी क्लास दिखाई और 27 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके बाद, निचले क्रम से समित पटेल और परवेज रसूल ने अपना कमाल दिखाया और 87 रनों की अविजित पार्टनरशिप की। समित ने 65 और रसूल ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरुग्राम थंडर्स ने 91 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए लेकिन फिर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को कप्तान तिसारा परेरा का साथ मिला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी जीत की उम्मीद जगा दी। हालांकि, फिर आखिरी ओवर में कहानी पलट गई। अंतिम ओवर में जीत के लिए जरूरी 7 रन बनाने में गुरुग्राम थंडर्स की टीम नाकामयाब रही और पियूष चावला ने पुजारा और चिराग जानी का विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। परेरा एक छोर पर 27 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद ही खड़े रह गए।

वर्ल्ड प्रो लीजेंड टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरे बल्लेबाज

गोवा में खेली जा रही वर्ल्ड प्रो लीजेंड टी20 लीग में अभी सिर्फ पांच मुकाबले ही हुए हैं लेकिन अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नजर डाली जाए तो उसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया हुआ है। पुजारा को अपनी 99 रनों की पारी का फायदा मिला। उन्होंने अभी तक लीग में दो मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 57.50 की औसत से 115 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और दो छक्के भी आए हैं।

FAQs

चेतेश्वर पुजारा ने किस टी20 लीग में 99 रनों की पारी खेली?
वर्ल्ड प्रो लीजेंड टी20 लीग
चेतेश्वर पुजारा किस टीम का हिस्सा हैं?
गुरुग्राम थंडर्स

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 5th T20 MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!