Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया (Team India) जीत के बेहद करीब पहुंच गई है। जिसको देख सभी भारतीय फैंस काफी खुश हैं। लेकिन दूसरी ओर भारत के स्टार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी शुरु कर दी है।
Cheteshwar Pujara ने बनाया संन्यास का मन!
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड टीम के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अपना मुकाबला खेल रही है, जिसमें जीत के लिए भारतीय टीम को अंतिम पारी में 231 रन बनाने हैं और उसके लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने कमर कस ली है। मगर दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट से संन्यास लेने की प्लानिंग शुरु कर दी है और जल्द ही इसका ऐलान करने वाले हैं।
जल्द संन्यास का ऐलान करेंगे चेतेश्वर!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है और वह जल्द ही संन्यास का ऐलान करने जा रहे हैं, जिसकी वजह उन्होंने लगातार टीम में मौका नहीं मिलना बताया है। साथ ही अब उन्हें विश्वास हो गया है कि बीसीसीआई (BCCI) दोबारा कभी भी उन्हें मौका नहीं देगी। जिसके चलते वह ऐसा कदम उठा रहे हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से उन्होंने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर सूत्रों की मानें तो उनका संन्यास लेना तय है।
आखिरी बार साल 2023 में मिला था मौका
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को आखिरी बार साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलने का मौका मिला था, जहां उनके बल्ले से कुछ ख़ास रन नहीं निकले थे और उससे पहले भी वह काफी अरसे से फ्लॉप होते चले आ रहे थे। जिस वजह से मैनेजमेन्ट ने उन्हें ड्राप कर दिया था और अब उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर होकर फौजी वाला जज़्बा रखते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, चोटिल होने के बाद भी खेलते भारत के लिए हर मैच