Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) संस्करण के पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए मुकाबले खेल रहे है. हाल ही में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल नहीं है. जिसके बाद अब अगर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम स्क्वॉड का हिस्सा होना है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले फेज के मुकाबले में बल्ले से रनों का अंबार लगाने होगा.

ऐसे में आज हम आपको चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से आग उगलते हुए 352 रनों की पारी खेली है.

Advertisment
Advertisment

कर्नाटका के खिलाफ पुजारा ने खेली थी 352 रनों की पारी

Cheteshwar Pujara

साल 2013 के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कर्नाटका के खिलाफ खेलते हुए सौराष्ट्र के लिए 352 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 352 रनों की पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 82 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस पारी में 49 चौके और 1 छक्का भी लगाया था. जिसकी बदौलत सौराष्ट्र की टीम अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर पाई.

Cheteshwar Pujara

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

सौराष्ट्र और कर्नाटका के बीच हुए रणजी मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए है. इसके बाद कर्नाटका की टीम ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए है. जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सौराष्ट्र की टीम के लिए दूसरी पारी में 352 रनों की पारी खेली और मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ लेकिन उसके बावजूद पहली पारी में बढ़त हासिल करने के आधार पर सौराष्ट्र की टीम ने सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई किया था.

Advertisment
Advertisment

तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबला खेल रहे है पुजारा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) रणजी ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण के पहले मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबला खेल रहे है. पहले मुकाबले में पुजारा का बल्ला पूरी तरह शांत रहा है. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सौराष्ट्र की टीम के लिए पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 16 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! न्यूजीलैंड TEST SERIES वाले 13 खिलाड़ी शामिल