Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है.

18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में टीम इंडिया (Team India) के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि चेतेश्वर पुजारा के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए नहीं चुने जाने से निराश होकर दिग्गज खिलाड़ी जल्द से संन्यास का ऐलान कर सकते है और इस दिन अपना विदाई मैच खेलकर क्रिकेट फील्ड को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते है.

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा का नहीं हुआ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन

Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले और पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के लिए संकट मोचन साबित होने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है. चेतेश्वर पुजारा को बाहर करके सेलेक्शन कमेटी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल को प्रदान की है. ऐसे में अब देखने लायक होगा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल कैसा प्रदर्शन करते है?

चेतेश्वर पुजारा कर सकते है संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बीते 18 महीनो से टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि चेतेश्वर पुजारा जल्द ही अब इंटरनेशनल समेत भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.

इस दिन अपना विदाई मैच खेल सकते है पुजारा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जिन्होंने टीम इंडिया के लिए पिछले एक दशक में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) को कई मुकाबले में जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई है. उनको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के लिए अपना अंतिम सीजन खेलकर टीम के आखिरी मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर देंगे.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: रत्ती भर भी इन 2 बूढ़े खिलाड़ियों में नहीं बची शर्म, करीब 10 साल से चल रहे टीम इंडिया से बाहर, फिर भी नहीं लेते संन्यास