टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी में कोई कमीं नहीं आई है और वो आज भी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार हिस्सा ले रहे हैं।
डोमेस्टिक क्रिकेट में आज भी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लगातार रन बना रहे हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये आज भी भारतीय टीम में जगह डीजर्व करते हैं। इन दिनों एक बार फिर से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक पारी की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं।
Cheteshwar Pujara ने खेली 269 रनों की पारी
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) डोमेस्टिक क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में आते हैं और इनके नाम कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक ऐसी ही पारी साल 2013 में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ खेली थी। इस दौरान इन्होंने 461 गेदों का सामना करते हुए 33 चौकों की मदद से 169 रनों की पारी खेली थी। इनकी पारी की बदौलत ही टीम मजबूत स्थिति में पहुँच पाई थी।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2013 में सौराष्ट्र और तमिलनाडु के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में सौराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने पहली पारी में 158.2 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 565 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 161.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 581 रन बनाते हुए अपनी पारी को घोषित कर दिया। तमिलनाडु और सौराष्ट्र के दरमियान खेला गया मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ था।
इस प्रकार का है क्रिकेट करियर
अगर बात करें दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 271 मैचों की 447 पारियों में 52.11 की औसत से 20899 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 65 शतकीय और 80 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4…. हार्दिक पांड्या के आइडल ने पाकिस्तान की कर डाली कुटाई, पड़ोसियों के खिलाफ ठोका 365 रन का तिहरा शतक