टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस समय रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इनका बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। पुजारा की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अगर ये इसी प्रकार से बल्लेबाजी करना जारी रखें तो इन्हें भारतीय टेस्ट टीम में दोबारा मौका दिया जा सकता है।
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक पारी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस पारी के दौरान इन्होंने शानदार खेल दिखाया था। पुजारा की इस पारी के बाद ही इन्हें भारतीय टेस्ट टीम में प्रमुखता से शामिल किया जाने लगा था।
Cheteshwar Pujara ने रणजी क्रिकेट में खेली 352 रनों की पारी
टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के द्वारा रणजी ट्रॉफी 2013 में खेली गई एक पारी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 427 गेदों का सामना करते हुए 49 चौकों और एक छक्के की मदद से 352 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद ही इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था और ये लंबे समय तक टेस्ट टीम से जुड़े रहे।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2013 के रणजी सत्र में सौराष्ट्र और कर्नाटक के दरमियान खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले की तो इस मैच में सौराष्ट्र से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए और इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक 396 रनों तक पहुँच पाई और तीसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई सौराष्ट्र ने मैच समाप्त होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाए। पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी के आधार पर इस मुकाबले में सौराष्ट्र को विजयी घोषित किया गया।
बेहद ही शानदार है पुजारा का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियार बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 275 फर्स्ट क्लास मैचों की 453 पारियों में 52.00 की बेहतरीन औसत से 21168 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 66 मर्तबा शतकीय और 80 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – सिर्फ और सिर्फ कोहली की सिफारिश पर भारत से ऑस्ट्रेलिया चला गया ये भारतीय खिलाड़ी, वरना कबके बाहर कर देते गंभीर-रोहित