Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। पुजारा ने आखरी मर्तबा साल 2023 में टीम इंडिया के लिए खेला था, इसके बाद से इन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया। लेकिन समय के साथ पुजारा को भारतीय टीम में दोबारा शामिल करने की मांग भी उठाई जाती रहती है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर चेतेश्वर पुजारा सुर्खियों में बने हुए हैं और इस सुर्खी की वजह और कोई नहीं बल्कि डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके द्वारा खेली गई एक आक्रमक पारी है। कुछ लोगों की मानें तो इस पारी की बदौलत ही इन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

Cheteshwar Pujara ने रणजी ट्रॉफी 2013 में बनाए 352 रन

6,6,6,6,4,4,4,4,4..... चेतेश्वर पुजारा ने रणजी में सौराष्ट्र के लिए रचा इतिहास, 427 गेंदों पर खेल डाली घरेलू क्रिकेट की सबसे खतरनाक पारी 1

टीम इंडिया के सबसे सशक्त मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) रणजी ट्रॉफी में हमेशा हिस्सा लेते हैं और इन्होंने इस टूर्नामेंट में ढेरों रन बनाए हैं। एक ऐसी ही पारी इन्होंने साल 2013 के रणजी सत्र में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ खेली थी। इस पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 427 गेदों का सामना करते हुए 49 चौकों और एक छक्के की मदद से 352 रनों की पारी खेली थी। इस पारी एक बाद ही इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका दिया गया था।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2013 में कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मैच खेले गए मैच की तो इस मैच में सौराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 469 रन बना पाई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम 396 रन बना पाई और तीसरी पारी में 73 रनों की बढ़त लेकर बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 718 रन बना पाई। यह मैच ड्रॉ घोषित हुआ था।

शानदार है पुजारा का रिकॉर्ड

अगर बात करें भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 271 मैचों की 447 पारियों में 52.11 की शानदार औसत से 20899 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 65 शतकीय और 80 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

 

इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! IPL में ना खेलने वाले 3 खिलाड़ी शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...