चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को एक टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. हालाँकि, उनका इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में रौद्र रूप देखने को मिला है और इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ 129 रनों की पारी खेल डाली.
पुजारा ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में कई बार अविश्वसनीय पारी खेली है और अकेले दम पर टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई है. हालाँकि, बल्ला वनडे में भी गरजा है और उनकी शानदार पारी की बदौलत ही टीम ने जीत दर्ज की है.
Cheteshwar Pujara ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था शतक
बता दें कि पुजारा (Cheteshwar Pujara) को वैसे तो तो एक टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. हालाँकि, कुछ परियां उन्होंने वनडे क्रिकेट में शानदार खेली हैं. इसी कड़ी में उनके द्वारा इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ खेली गई पारी शामिल है.
पुजारा ने साल 2006 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए कोलंबो के मैदान पर सेमीफइनल मैच में शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में पुजारा ने 146 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी.
भारत ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत
इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी और फिर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए थे.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम मात्र 58 रनों पर ऑलऑउट हो गयी थी और इसी के साथ भारत ने इस मैच को 234 रनों से अपने नाम कर लिया था. पुजारा (Cheteshwar Pujara) को उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
Cheteshwar Pujara का लिस्ट ए करियर
पुजारा ने रेड बॉल क्रिकेट में अपना बड़ा नाम बनाया है और इस खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. उन्होंने टीम इंडिया को भी इस फॉर्मेट में कई बार जीत दिलाई है लेकिन वनडे क्रिकेट में वे भारत के लिए मात्र 5 मैच ही खेल सके.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 130 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57 की बेहतरीन औसत के साथ 5759 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं.