Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जिन्हें बीते 18 महीनों से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. वो इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में हिंदी कमेंटेटर का रोल निभा रहे है लेकिन आज हम आपको चेतेश्वर पुजारा के द्वारा उनके करियर के दौरान वेस्टइंडीज A (West Indies A) के खिलाफ हुए एक मुकाबले में नाबाद 306 रनों की पारी के बारे में बताएंगे जो उन्होंने एक कप्तान के तौर अपनी टीम के लिए खेली थी.
चेतेश्वर पुजारा ने वेस्टइंडीज A के खिलाफ खेली थी 306 रनों की पारी
साल 2013 में वेस्टइंडीज A और टीम इंडिया A के बीच हुए मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था. इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने इंडिया A के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 415 गेंदों पर 306 रन की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 33 चौके लगाते हुए 70 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.
पुजारा के तिहरे शतक के कारण टीम इंडिया ने जीता मुकाबला
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने वेस्टइंडीज A के खिलाफ 415 गेंदों पर 306 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 268 रनों के जवाब में 9 विकेट के नुकसान पर 564 रन बनाए और उसके बाद जब वेस्टइंडीज A की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम 242 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से इंडिया A की टीम को मुकाबले में पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
टेस्ट क्रिकेट में शानदार है चेतेश्वर पुजारा के आंकड़े
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 103 मुकाबले खेले है. इन 103 मुकाबलो में चेतेश्वर पुजारा ने 43.60 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7195 रन बनाए है. वहीं इस दौरान पुजारा ने इंटरनेशनल लेवल पर 19 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारी खेली है.