Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,4,4,4,4..’, रणजी में पुजारा ने दिखाया रौद्र रूप, 7 के 7 गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा, 548 मिनट बैटिंग कर ठोका तिहरा शतक

Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: भारतीय टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है जिसके लिए पुजारा का चुनाव नहीं हुआ है। जबकि पुजारा ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अकेले के दम पर भारतीय टीम (Team India) को मैच में जीत दिलाई है। पुजारा ने कई बार अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। 

आज इस आर्टिकल में हम पुजारा (Cheteshwar Pujara) की एक ऐसी ही पारी के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। उन्होंने इस पारी में 548 मिनट क्रीज पर टिककर तिहरा शतक जमाया था। तो आईए विस्तार में जानते हैं पुजारा की उस पारी के बारे में-

रणजी ट्रॉफी में पुजारा ने जड़ा था तिहरा शतक

Cheteshwar Pujaraअगर हम चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को रणजी ट्रॉफी का सरताज कहें तो वह गलत नहीं होगा, क्योंकि पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में काफी शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन यहां पर हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वह साल 2013 में खेला गया था, जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया था।

उन्होंने उस मैच में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा था। पुजार मैच की पहली पारी में कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 427 गेंदों का सामने करते हुए 49 चौके और एक छक्के की मदद से 352 रन बनाए थे। 

6,4,4,4,4..', रणजी में पुजारा ने दिखाया रौद्र रूप, 7 के 7 गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा, 548 मिनट बैटिंग कर ठोका तिहरा शतक 1

कुछ ऐसा था मैच का हाल 

रणजी ट्रॉफी का यह मुकाबला साल 2013 में खेला गया था, जिसमें सौराष्ट्र बनाम कर्नाटक के बीच क्वाटर फाइल का मैच खेला गया था। सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी कर्नाटक की टीम 396 पर ऑलआउट रही। इसके बाद एक बार फिर से सौराष्ट्र की टीम मैदान पर थी। इस बार टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 718 रन बनाए। अंत में मैच ड्रॉ हो गया था।

यह भी पढ़ें: सितंबर में 3 वनडे के लिए भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया, 16 सदस्यीय दल में 10 अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल

लंबे वक्त से बाहर चल रहे Cheteshwar Pujara

बता दें बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे  वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ही खेलते दिखे थे उसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब पुजारा की टीम ने वापसी भी नामुमकिन प्रतीत हो रही है क्योंकि बीसीसीआई अब युवाओं का रुख कर रही है। इस कारण अब टीम से सीनियर खिलाड़ियों को साइडलाईन किया जा रहा है। 

Cheteshwar Pujara का टेस्ट करियर 

टॉप ऑर्डर दांए हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 176 पारियों में उन्होंने 43.60 की औसत से  7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 206 रन रहा है। इसके अलावा पुजारा ने टेस्ट फॉर्मेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-CSK-RCB से 1-1, तो GT-RR-SRH से 2-2 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!