Cheteshwar Pujara : टेस्ट क्रिकेट में जम पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. इसके लिए आपको बेहतरीन रणनीति अपनानी पड़ती है. लेकिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है जो टेस्ट क्रिकेट में महारत हासिल किया हुआ है. यह खिलाड़ी एक बार जहां मैदान में आ जाता है तो वापस पवेलियन जाने का नाम ही नहीं लेता. सभी गेंदबाज इसकी बल्लेबाजी के आगे कमज़ोर पड़ जाते हैं.
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की. पुजारा ने रणजी में कुछ ऐसा कमाल कर दिया जिसे देखने के बाद सभी चौंक गए. उन्होंने शतक या दोहरा शतक नहीं बल्कि तिहरा शतक जड़ दिया. अकेले दम पर उन्होंने ठोक डाले 352 रन. आइए आपको बताते हैं क्या की चेतेश्वर पुजारा ने रणजी मुकाबले में किसके खिलाफ खेली शानदार पारी.
कब किया था पुजारा ने ये कारनामा
चेतेश्वर पुजारा पुजारा टीम इंडिया के लिए कई बड़े मुक़ाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में पुजारा का एक अलग नाम है. वहीं रणजी में भी पुजारा ने खूब कमाल किया है. पुजराना ने रणजी मुक़ाबले में एक या दो नहीं बल्कि तिहरा शतक जड़ दिया था. दरसल ये कारनामा पुजारा ने साल 2013 के रणजी मुक़ाबले में किया था.
ये कारनामा पुजारा ने राजकोट में हो रहे 2nd क्वाटर फाइनल में किया था. ये मुक़ाबला सौराष्ट्र और कर्णाटक के बीच में खेला जा रहा था. पहले इनिंग में तो पुजारा कुछ कर नहीं पाए थे लेकिन दूसरे इनिंग में उन्होंने शानदार तिहरा शतक जड़ दिया था. आइये आपको बताते हैं की आखिर पुजारा ने क्या कमाल कर दिया था.
पुजारा ने जड़ा था तिहरा शतक
सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए पुजारा ने तिहरा शतक ज्यादा था इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी सौराष्ट्र की टीम कर रही थी. वहीं पहले इनिंग में सौराष्ट्र की टीम के लिए खेलते हुए पुजारा ने महज़ 37 रन ही बनाया था. लेकिन दूसरे इनिंग में पुजारा ने धमाकेदार पारी खेली थी. पुजारा ने दूसरे इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 427 गेंदों में एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
उन्होने 49 चौके और महज़ 1 छक्के की मदद से 352 रन थोक डाले थे. उन्होंने 82.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. सिर्फ बॉउंड्री से उन्होंने 49 चौके और 1 छक्के की मदद से 202 रन ठोक डाले, पुजारा की इस पारी से सौराष्ट्र की टीम ने मज़बूत स्कोर खड़ा कर दिया था.
ये भी पढ़ें : Pakistan Champions vs India Champions, 1st Semi Match Preview in hindi: कब, कहाँ और कैसे देखें मुकाबला, किस टीम का पलड़ा भारी
कैसा रहा था मुक़ाबला
अगर हम मुक़ाबले की बात करे तो इस मुक़ाबले में सौराष्ट्र की टीम ने पहले इनिंग में 469 रन ठोक डाले. वहीं पहले इंनिंगे में सौराष्ट्र की टीम के लिए अर्पित वासवदा ने शानदार मुक़ाबला खेला था. उन्होंने 357 गेंदों में नाबाद 152 रन बनाये थे. वहीं कर्णाटक की ओर से पहले इंनिंगे में मनीष पांडेय ने 177 रनों की पारी खेली थी.
हालांकि टीम महज़ 396 रनों पर ही सिमट गयी थी. दूसरे इनिंग में पुजारा की पारी के बदौलत सौराष्ट्र ने 718 रनों की पारी खेली थी. और ये मुक़ाबला ड्रा हो गया था. हालांकि सौराष्ट्र की टीम पहले इनिंग के बदौलत मुक़ाबला जीत गयी थी.
ये भी पढ़ें : ओवल टेस्ट के लिए TEAM INDIA NEW SQUAD आया सामने, इन 17 खिलाड़ियों का हुआ चयन, बुमराह बाहर