Cheteshwar Pujara suddenly decided to retire! Now we will play cricket not for India but for this country only.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे से अभी हाल ही में लौटी है। जहां टीम ने 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली है। श्रीलंका के बाद अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश टेस्ट की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है।

जिसके लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वापसी नामुमकिन लग रही है। क्योंकि, पुजारा को दिलीप ट्रॉफी में मौका नहीं मिला है। जिसके चलते अब भारतीय टीम में उनकी वापसी होना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

दिलीप ट्रॉफी में नहीं मिला Cheteshwar Pujara को मौका

चेतेश्वर पुजारा ने अचानक कर दिया संन्यास का फैसला! अब भारत नहीं बल्कि इस देश के लिए ही खेलेंगे क्रिकेट 1

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 5 सितंबर से होनी है। दिलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने 4 टीमों के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। ऐसा माना जा रहा था कि, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को दिलीप ट्रॉफी में मौका मिल सकता था।

लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिसके चलते अब पुजारा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। पुजारा को आखिरी बार टीम इंडिया में जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मौका मिला था।

अब इस देश की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं

बता दें कि, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले 14 महीनों से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। जिसके चलते पुजारा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, अब उनकी टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

पुजारा अब संन्यास लेकर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं। पुजारा इंग्लैंड में पहले भी काउंटी खेल चुकें हैं। लेकिन अब वह संन्यास लेकर पूरी तरह से काउंटी क्रिकेट पर ही ध्यान दे सकते हैं।

Cheteshwar Pujara का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, चेतेश्वर पुजारा के इंटरनेशनल क्रिकेट की तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2010 में डेब्यू किया। पुजारा ने अबतक 103 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 43 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। पुजारा के नाम इस दौरान 19 शतक और 35 अर्धशतक है। वहीं, पुजारा ने 5 वनडे मुकाबले भी खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए हैं।

Also Read: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, रोहित कप्तान, तो 15 सदस्यीय दल में 9 ऑलराउंडर शामिल