चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने करियर के दौरान भारत के लिए कई ऐसी पारियां खेली हैं, जो अद्भुत रही हैं. उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है.
इसी कड़ी में पुजारा ने अपने करियर में कई बार घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन पारियां खेली हैं. अब उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है, जब वे दलीप ट्रॉफी में 541 मिनट तक बल्लेबाजी करते रहे थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन पारी खेली थी.
Cheteshwar Pujara ने 541 मिनट तक की थी बल्लेबाजी
दरअसल, पुजारा ने पहले घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाये थे और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में भी खेलने का मौका मिला था. वे टेस्ट क्रिकेट में भारत के अहम सदस्य रहे थे और इसी तरह घरेलू क्रिकेट में उन्होंने एक बार 541 मिनट तक बल्लेबाजी की थी.
बता दें कि साल 2016 के सीजन में दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए पुजारा ने 363 गेंदों पर नाबाद 256 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके निकले थे. इसी पारी के दौरान वे 541 मिनट तक मैदान पर रहे थे.
Cheteshwar Pujara की पारी के दम पर इंडिया ब्लू ने दर्ज की थी जीत
दिग्ग्गज बल्लेबाज की शानदार पारी के दम पर उनकी टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी. बता दें कि साल 2016 का दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला ग्रेटर नोएडा में इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच खेला गया था.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ब्लू की टीम ने पुजारा की दोहरी शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 693 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद इंडिया रेड की टीम 356 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी.
तो वहीं दूसरी पारी में इंडिया रेड की टीम 161 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी. इंडिया रेड के लिए पहली पारी में स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे अधिक 98 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका था. इस फाइनल को इंडिया ब्लू ने 355 रनों से अपने नाम किया था.
Cheteshwar Pujara का फर्स्ट क्लास करियर
अगर पुजारा के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 271 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 की औसत के साथ 20899 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 65 शतक और 80 अर्धशतक निकले हैं.
यह भी पढ़ें: हूर की परी है विराट कोहली की साली, बहन अनुष्का से भी है हॉट एक्टर, ऑन कैमरा किसिंग करने से भी नहीं कतराती