cheteshwar-pujara-tired-the-bowlers-in-duleep-trophy-scored-so-many-runs-after-batting-for-541-minutes

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। लेकिन उससे पहले 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का आगाज होना है। जिसमें भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के भी कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इस बार दलीप ट्रॉफी में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मौका नहीं दिया गया है।

जिसके चलते पुजारा के फैंस और दिग्गज खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है। लेकिन आज हम आपको चेतेश्वर पुजारा के द्वारा खेली गई दलीप ट्रॉफी में एक बेहतरीन पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक लगाया था।

Advertisment
Advertisment

Cheteshwar Pujara ने गेंदबाजों का निकाला था दम

दलीप ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा ने गेंदबाजों को थकाया, 541 मिनट बल्लेबाजी कर बनाए इतने रन 1

बता दें कि, साल 2016 दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शानदार बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक लगाया था।

इंडिया ब्लू टीम की तरफ से खेलते हुए पुजारा ने पहली पारी में 363 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौकों की मदद से नाबाद 256 रन बनाने में सफल रहे थे। बता दें कि, चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में कुल 541 मिनट बल्लेबाजी किए थे। जिसके चलते इंडिया रेड टीम के गेंदबाजों को पूरी तरह से हवा निकाल दिया था।

दलीप ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा ने गेंदबाजों को थकाया, 541 मिनट बल्लेबाजी कर बनाए इतने रन 2

Advertisment
Advertisment

इंडिया ब्लू बनी थी चैंपियन

दलीप ट्रॉफी 2016 के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ब्लू टीम पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 693 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जबकि इंडिया रेड टीम पहली पारी में महज 356 रन ही बना पाई थी।

जबकि दूसरी पारी में इंडिया ब्लू टीम 179 रन बनाकर पारी डिक्लेअर कर दी। 517 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंडिया रेड टीम दूसरी पारी में 161 रन ही बना पाई और मुकाबला 355 रन से हार गई। गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2016 में इंडिया ब्लू टीम दलीप ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी।

पुजारा को नहीं मिल रहा है मौका

टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहें हैं। जिसके चलते अब बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में पुजारा को मौका नहीं मिल सकता है। पुजारा ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए जून 2023 में खेला था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद से पुजारा को मौका नहीं दिया गया है।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! राहुल-शमी की वापसी, ईशान-अय्यर फिर नजरअंदाज