Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,4,4,4,4,4,4…. रणजी खेलने पहुंचे चेतेश्वर पुजारा में आई सूर्या की आत्मा, 50 गेंदों पर ही जड़ डाले 202 रन

Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: भारतीय बल्लेबाज चेहरा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट क्रिकेट का सरताज कहते हैं। उन्हें अपनी टिकाऊ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। बात करें पुजारा की तो वह पिछले काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है।

लेकिन आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। अभी हाल ही में उन्होंने शतक और दोहरा शतक जड़ा है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पुजारा की एक ऐसी पारी के बारे में बताते हैं जिसमें पुजारा ने केवल 50 गेंदों में 202 रन बनाए थे।

50 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक!

6,6,6,4,4,4,4,4,4.... रणजी खेलने पहुंचे चेतेश्वर पुजारा में आई सूर्या की आत्मा, 50 गेंदों पर ही जड़ डाले 202 रन 1

चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर तूफानी पारी के लिए जाने-जाते हैं। उन्होंने कई ऐसी पारियां खेली हैं, जिन्हें भूलना आसान नहीं है। उन्होंने साल 2013 में स्वराष्ट्र के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ तीन सौ रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने 49 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंंने 50 गेंद में ही 202 रन बना लिया था। साथ ही उनका टोटल स्कोर 352 का रहा था।

यह रणजी का क्वाटर फाइनल मुकाबला था जोकि 6 जनवरी 2013 में स्वराष्ट्र और कर्नाटक के बीच राजकोट में खेला गया था। जिस मैच में पुजारा और दूसरे बल्लेबाजों की बदौलत स्वराज ने पहली पारी में 469 रन का स्कोर बनाया और दूसरी पारी में 718 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालाकि मैच यह मैच ड्रॉ रहा था। मुकाबले की पहली पारी स्वराष्ट्र के नाम कर दिया गया था।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में है वापसी की तैयारी

22 नवंबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए पुजारा को चयन किया जा सकता है क्योंकि पुजारा को टेस्ट क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। पुजारा का हालिया प्रदर्शन देखे तो उन्होंने हाल ही में  छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी दोहरा शतक जड़ा है। उनके इस प्रदर्शन को देखेते हुए आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पुजारा के नाम पर विचार किया जा सकता है।

अभी तक Pujara का क्रिकेट करियर

वैसे तो पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट के जादूगर हैं, उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। बात करें उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की तो पुजारा ने भारत के 103 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं वहीं 5 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए पुणे टेस्ट हुआ आखिरी मैच, BGT से गौतम गंभीर ने किया बाहर, अब ये दिग्गज ऑस्ट्रेलिया में करेगा नंबर 4 पर बैटिंग

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!