Cheteshwar Pujara: भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साल 2005 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था और तब से वह लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66 बार 100 रनों का आंकड़ा पार किया है। रणजी क्रिकेट में उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके बल्ले से निकली एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 352 रन बनाए थे।
रणजी क्रिकेट में Cheteshwar Pujara ने बनाए थे 352 रन
भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साल 2013 रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 352 रन बनाए थे, जोकि आज भी उनके प्रोफेसनल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। इस दौरान उन्होंने 427 गेंदों का सामना किया था और वह कर्नाटक की टीम के खिलाफ 548 मिनट तक क्रीज पर डंटे हुए थे। इस बीच उन्होंने 49 चौके और 1 छक्का जड़ा था। उनकी इस पारी की ख़ास बात यह भी है कि उन्होंने इस मैच में पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में तिहरा शतक जड़ा था।
पहली पारी में फ्लॉप रहे थे पुजारा
मालूम हो कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कर्नाटक की टीम के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 37 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने इतिहास रचते हुए 352 रन बना डाले थे। उन्होंने 352 रन बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया था और वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारत के टॉप बल्लेबाजों में शुमार हो गए थे। जब भी रणजी का नया सीजन शुरू होता है तो उनकी यह पारी चर्चा का विषय बन जाती है और यही वजह है कि यह इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
23 जनवरी को होगा रणजी ट्रॉफी का आगाज
बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन की शुरुआत वैसे तो बीते साल 11 अक्टूबर को हुई थी। लेकिन बीच में वाइट बॉल टूर्नामेंट की वजह से इसके रोक दिया गया था। हालांकि अब एक बार फिर 23 जनवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है। 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है और इस चरण में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम सौराष्ट्र अपना पहला मैच दिल्ली से खेलते दिखाई देने वाली है।
यह भी पढ़ें: कोलकाता टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित, संजू-अभिषेक ओपनर, नंबर-3-4-5 पर सूर्या-रिंकू-हार्दिक