Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में WTC FINAL में खेला था. तब से लेकर अब तक चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट समेत इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेल रहे है.
इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ससेक्स के लिए क्रिकेट खेलते है. इसी बीच हम आपको चेतेश्वर पुजारा के द्वारा काउंटी क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से अवगत कराने वाले है जिसमें पुजारा ने मिडिलसेक्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 231 रनों की पारी खेली थी.
काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने खेली थी 231 रनों की पारी
काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साल 2022 में ससेक्स के लिए खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 403 गेंदों पर 231 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 231 रनों की पारी में पुजारा ने 21 चौके और 3 छक्के की मदद से 24 गेंदों पर 102 रन ठोक दिए थे. पुजारा की पारी की मदद से ससेक्स ने पहली पारी में 523 रन बनाए थे.
यह भी पढ़े: कोच द्रविड़ की इस बात से नाराज हुए Yashasvi Jaiswal, राजस्थान छोड़ इस आईपीएल टीम में कर सकते एंट्री
चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिला IPL में मौका
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा को आखिरी बार साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया था लेकिन बीते 4 सीजन से पुजारा को किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ नहीं जोड़ा है. ऐसे में उम्मीद यहीं जताई जा रही है कि पुजारा (Cheteshwar Pujara) जल्द ही एक बार फिर काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते है.
यह भी पढ़े: अन्सोल्ड होने के बावजूद Steven Smith की चमकी किस्मत! बीच टूर्नामेंट IPL की इस टीम में होगी एंट्री