Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में खेला था. उसके बाद से चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है.
इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की अब रातोंरात बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. वहीं रिपोर्ट्स यह भी है कि टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी अब अचानक से टीम स्क्वॉड से बाहर हो गया है.
रोहित शर्मा होंगे BGT के पहले दो मुक़ाबले से बाहर
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए रोहित शर्मा को बतौर कप्तान चुना गया था लेकिन उसके बावजूद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होने वाले पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड से बाहर हो सकते है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले है.
Rohit Sharma is not sure about their availability for the Perth Test. #INDvNZ #TeamIndia #RohitSharma #INDvsAUS #BGT2024 #CricketTwitter #MLBcrewth #hartaberfair #Russian pic.twitter.com/nVVLCNAjwr
— anand jha (@anandjha999936) November 3, 2024
चेतेश्वर पुजारा की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को टेस्ट सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज बल्लेबाज के पहले दो टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद सेलेक्शन कमेटी चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल फैसला कर सकती है.
रोहित की जगह बुमराह होंगे कप्तान
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले दो टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं हो पाएंगे तो उनकी जगह पर टीम इंडिया के उन मुकाबलो में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ही निभाएंगे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह साल 2022 में इंग्लैंड (England) दौरे पर हुए एक टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान मुकाबला खेला था.