Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया (Team India) को 4 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए दोनों टीमों की अपनी तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है। इसी बीच एक खबर आ रही है कि टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया है। क्या है इस खबर की पूरी सच्चा आपको बताते हैं इस आर्टिकल में-
BGT में Cheteshwar Pujara की हुई एंट्री
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को नजरअंदाज किया गया है। इस सीरीज में टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे पुजारा को शामिल ना करने पर कई सवाल भी उठ रहे थे। जिसके बाद एक खबर सामने आ रही है कि पुजारा को अचानक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया।
बता दें कि पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में बतौर कमेंटेटर एंट्री मिली है। इस सीरीज में पुजारा स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी कमेंटेटर करते नजर आएंगे। अब वह कमेंटेटर के रूप में इस सीरीज का हिस्सा होंगे।
CHETESHWAR PUJARA AS COMMENTATOR….!!!!! 📢
– Pujara will be doing commentary for Star Sports Hindi in Border Gavaskar Trophy. pic.twitter.com/qNhybHxNZR
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 18, 2024
Cheteshwar Pujara का टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े
चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिल रहा है। अब तक टीम के लिए 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें 176 पारियों में पुजारा ने बल्लेबाजी की है। पुजारा ने इन पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट टीम के लिए साल 2010 में डेब्यू किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा के आंकड़े
चेतेश्वर पुजारा बेहद ही अनुभवी खिलाड़ी हैं जिस बात का फायदा टीम को हमेशा हुआ है। पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत काफी शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 45 पारियों में बल्लेबाजी की है। इन पारियों में 49.38 की शानदार औसत से 2074 रन बनाए हैं। उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 228 चौके जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: 7 जनवरी को रोते-रोते संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी, पहले ही कर चूका संन्यास का ऐलान