धोनी: क्रिकेट की दीवानगी पूरे वर्ल्ड में अगर कहीं सबसे ज्यादा है तो वह भारत में है। क्योंकि, भारत में क्रिकेट के धर्म की तरफ माना जाता है। जिसके चलते टीम इंडिया के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ी किसी स्टार से कम नहीं हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए फैंस कई घंटो तक लंबी लाइन में खड़े रहते हैं।
जबकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बॉलीवुड और राजनेता भी खूब पसंद करते हैं। जबकि इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ने भी अपना पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया है। लेकिन मोहन यादव ने धोनी-सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को नज़रअंदाज किया और उन्हीने इस खिलाड़ी को अपना फेवरेट बताया है।
धोनी-सचिन को किया नज़रअंदाज
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी धोनी और सचिन की फैन फोल्लोविंग बहुत ज्यादा है। लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक इंटरव्यू में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है।
कोहली अभी भी इंडिया के लिए खेल रहे हैं और उनकी सोशल मीडिया पर फैन फोल्लोविंग भारत में ही नहीं बल्कि पुरे एशिया में सबसे ज्यादा है। मोहन यादव ने कोहली की अपना फेवरेट बताते हुए कहा कि, “विराट कोहली दुनिया में मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं।” मोहन यादव का यह बयान काफी वायरल हो रहा है और उन्हें विराट कोहली का फैन बताया जा रहा है।
Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav said “Virat Kohli is my favourite Cricketer in the World”. [Shubhankar Mishra YT] pic.twitter.com/hodYg7Mtcr
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 26, 2025
रणजी में खेलेंगे कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी हाल ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे। जिसके चलते उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कोहली अब रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
30 जनवरी को दिल्ली का मुकाबला रेलवे के साथ है और इस मुकाबले में कोहली खेलेंगे। कोहली ने मुंबई में अभ्यास भी शुरू कर दिया है और उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
इंग्लैंड सीरीज में भी खेलेंगे कोहली
6 फरवरी से इंग्लैंड के साथ इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली को भी मौका मिला है और कोहली इस सीरीज में फॉर्म में आना चाहेंगे। क्योंकि, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होनी है और विराट कोहली से सभी भारतीय फैंस को बहुत उम्मीदें हैं।