Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘चिंटू-मिंटू को तो ….’ चक्रवर्ती के चक्रवात में फंसे राजस्थान के बल्लेबाज, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ला दिया तारीफों का सैलाब

'Chintu-Mintu ko toh...' Rajasthan batsmen got stuck in Varun Chakaravarthy's cyclone, fans showered praises on him on social media

Varun Chakaravarthy: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

यह मुकाबला आरआर के होम ग्राउंड बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है और इस मैच में कोलकाता के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) लगातार विरोधी टीम पर हमला बोल रहे हैं। वह अपनी गेंदों से आरआर को बैकफुट पर रोके हुए हैं। इस पर सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। तो आइए फैंस के रिएक्शंस पर एक नजर डालते हैं।

आरआर के बल्लेबाजों को नाच नचा रहे हैं Varun Chakaravarthy

Varun Chakaravarthy

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच जारी मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। वरुण ने अपने तीन ओवर के स्पैल में अब तक सिर्फ 15 रन दिए हैं और दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने इस टीम के कप्तान रियान पराग और वानिंदु हसरं को पवेलियन पहुंचाया है।

फैंस दे रहे हैं तरह-तरह के रिएक्शंस

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की दमदार गेंदबाजी को देख फैंस ने उनके तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया है। एक फैन ने कहा कि चिंटू मिंटू तो ऐसे ही निपटता है वरुण चक्रवर्ती। वहीं एक ने एक मैच क्या हारे थे, लोग भूल गए के हम वरुण चक्रवर्ती हैं…” वरुण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह से कोई नहीं बच सकता।

यह भी पढ़ें: VIDEO: RR VS KKR मैच से मिला जसप्रीत बुमराह का तगड़ा रिप्लेसमेंट, यॉर्कर गेंद फेंक बिखरेगी संजू की किल्लियाँ

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!