Chris Gayle: क्रिकेट जगह में कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिनके क्रीज पर होने भर से खतरनाक से खतरनाक गेंदाबाज को उनका खौफ होता था। उनका बल्ला जब शोर मचाना शुरु करता था तो गेंदबाजों की तरकश में कोई ऐसी तीर नहीं होती थी जिससे वह उन्हें आउट कर सके।
ऐसी ही खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल (Chris Gayle) भी शुमार होते हैं। क्रिस गेल ऐसे बल्लेबाज थे कि जब वह क्रीज पर होते थे तो गेंदबाजों के अंदर उनका खौफ रहता था। आज हम आपको गेल की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में विपक्षी टीम को अकेले ही 317 रन ठोके थे।
Chris Gayle ने जड़ा तिहरा शतक
वेस्टइंडीज के विस्फोटक पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को ने भले ही संन्यास ले लिया है लेकिन आज भी गेल के बल्ले की गूंज हर क्रिकेट प्रेमी को याद है। क्रिस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में विस्फोटक बल्लेबाज करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था।
गेल ने उस मैच में अकेले ही 317 रनों पारी खेल डाली थी। जिसके इस बल्लेबाज के बाद अफ्रीका के गेंदबाजों में गेल का खौफ साफ देखा जा सकता था। क्रिस ने इस दौरान 37 चौके और 3 छ्क्के जड़े थे। हालांकि मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। मैच बाद में बेनजतीजा निकल गया था।
शतको की हुई भरमार
साल 2005 में खेले गए साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में शतकों की आतिशबाजी खूब देखने को मिली। इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शतकों की लाईन लगा दी थी। बता दें इस मैच में कुल 7 शतक और एक तिहरा शतक जड़ा गया था।
साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स (114), ग्रीम स्मिथ (126), जैक कैलिस (147) और एशवेल प्रिंस (131) ने शतकीय पारी खेली तो वहीं अगर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की बात की जाए तो शिवनारायण चंद्रपॉल (127), ड्वेन ब्रावो (107) और क्रिस गेल ने 317 रनों की पारी खेली थी।
Chris Gayle के शानदार आंकड़े
पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत सी करिश्माई पारियां खेली हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 103 टेस्ट मैच में 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में 301 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.83 की औसत से 10480 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 79 मैच में 27.92 की औसत से 1899 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: समी ने अचानक उठाया बड़ा कदम, अब अपना देश छोड़ अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का किया फैसला