टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए समय पिछले कुछ समय विपरीत है और ये जो भी काम करने की सोचते है उसका उल्टा दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद अब इन्हें कोर्ट कचहरी के मुकदमों में फंसना पड़ रहा है। गिल के सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार शुभमन गिल ने क्या कर दिया कि, उन्हें इन चक्करों में पड़ना पड़ रहा है।
Shubman Gill ने किया है गलत जगह इन्वेस्ट
टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) कई जगहों में निवेश करते हुए दिखाई देते हैं और इसी वजह से इनकी नेटवर्थ में भी गजब का इजाफा हुआ है। गिल ने जब आईपीएल में गुजरात की तरफ से खेलने का फैसला किया तो इन्होंने इस दौरान कई छोटी-बड़ी स्कीम में इन्वेस्ट किया है। इन्हीं निवेशों के दौरान इन्होंने एक चिट-फंड कंपनी में निवेश किया था और अब इस कंपनी के ऊपर कुछ धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इसी वजह से शुभमन गिल को भी गुजरात CID की तरफ से समन जारी किया गया है।
🚨BIG:
Shubman Gill & Sai Sudharsan Amongst 4 Cricketers To Be Summoned By Gujarat CID In Connection With ₹450 Crore Chit-Fund Scam pic.twitter.com/cjJPp6fqcz
— AI Day Trading (@ai_daytrading) January 2, 2025
इन खिलाड़ियों ने भी कर रखा है निवेश
शुभमन गिल के साथ ही गुजरात टाइटंस के कई अन्य खिलाड़ियों ने भी निवेश किया है और इसी वजह से अब इन सभी खिलाड़ियों को CID की तरफ से तलब किया गया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस निवेश प्लान में 1.95 करोड़ रुपए लगाए थे और इनके साथी खिलाड़ी मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन ने भी इसी प्लान में निवेश किया है। इसी वजह से इन खिलाड़ियों को भी CID के द्वारा तलब किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, फ्रॉड की यह रकम करीब 450 करोड़ रुपए से अधिक है। इस फ्रॉड के मुख्य सरगना को सीआईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।