Coach: क्रिकेट को भारत में केवल खेल के जैसे नहीं देखा जाता है बल्कि भारत में क्रिकेट से भावनाएं जुड़ी हुई हैं। भारत में लगभग हर युवा पहला सपना क्रिकेटर बनाना ही रहता है। लेकिन कुछ को परिस्थितियां और कुछ जिम्मेदारी उनके सपने से दूर कर देती है। हालांकि जो अपने सपने का पीछा करते हुए आगे तक पहुंचते भी हैं, वह भी फ्रॉड और जालसाजी में फंस कर रह जाते हैं।
जी हां, क्रिकेटर बनना जितना सीधा और सरल लग रहा है उतना है नहीं। क्योंकि अगर आपको क्रिकेटर बनना है तो आप करोड़ो के मालिक होने चाहिए, चलिए करोड़ो ने तो आपकी जेब में लाखो रूपये तो होने ही चाहिए। क्योंकि अगर आपकी जेब में लाखो नहीं तो आपकी टेलेंट का कोई मोल नहीं है।
आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट को कोच (Coach) रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम 11 में शामिल होने के लिए भी पैसे की जरूरत है।
15 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए Coach
क्रिकेट एक प्रतिष्ठित खेल है जिससे सभी प्रेम करते हैं लेकिन अब क्रिकेट भी भ्रष्टाचार से अछुता नहीं रहा है। क्रिकेट के अलग स्तर से कई कोच और स्टाफ के चेहरे पर से भ्रष्टाचार का नकाब निकला है। दरअसल दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के स्टेट बोर्ड से जुड़ा एक शख्स नबम गुनिया इस भ्रष्टाचार का बड़ा आरोपी है।
नबम गुनिया नामक यह व्यक्ति अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट का पूर्व सिलेक्टर रह चुका है और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक जिले का सचिव है। जांच में यह भी पता चला कि नबम गुनिया के रिश्तेदार ही एसोसिएशन में बड़े पदों पर काबिज हैं और वह खिलाड़ियों को अंडर -19 खेलने के लिए 15 लाख रूपये की मांग करता है। यह शख्स यहीं नहीं रूका इसने आगे भी अपनी मांग बताई।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 खत्म होते ही फैंस के लिए आई बुरी खबर, KKR और PBKS के लिए खेले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
अंतिम 11 में शामिल होने के लिए लगेंगे इतने पैसे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दैनिक भास्कर की द्वारा की गई पड़ताल में उस शक्स ने यह सब जानकारी दी। नबम ने स्टिंग में कहा कि 2 रणजी मैच खेनले के लिए 25 लाख रूपये लगेंगे वहीं अंडर-19 अरुणाचल प्रदेश में प्रति मैच खेलने के लिए 6-8 लाख रुपए की डिमांड की। इतना ही नहीं अंतिम 11 में चुनाव के लिए भी खिलाड़ी को रिश्वत देना होगा।
मैच खेलाने के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा
क्रिकेटर बनने का सपना लिए खिलाड़ियों के साथ फर्जीवाड़ी चल रहा है। कई खिलाड़ी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली में 3 युवा खिलाड़ियों ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। यही नहीं उन खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी तक मिली है। बता दें कि दिल्ली के अनुराग से रणजी ट्रॉफी खिलाने के नाम पर 20 लाख रूपये, रोहित से 15 लाख और विक्की से 18 रूपये ठगे जा चुके हैं। और उन्हें बदले में मिला धोखा।
यह भी पढ़ें: ‘भारत-पाकिस्तान मैच अब कभी नहीं होना चाहिए….’ पूर्व पाक खिलाड़ी ने IND vs PAK मैच हमेशा के लिए बैन करने की उठाई मांग