Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोच गंभीर ने फिर दिखाई अपनी दादागिरी, रोहित शर्मा को हटा ये खिलाड़ी होगा अब भारत का नया ODI कप्तान

Coach Gambhir again showed his bullying, this player replaced Rohit Sharma and will now be India's new ODI captain.

Rohit Sharma: इंडियन क्रिकेट में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा की बचीकुची कपत्नी भी जाने वाली हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए गौतम गंभीर की रणनीति के तहत गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है।

रोहित ODI की कप्तानी से बाहर हो सकते है 

कोच गंभीर ने फिर दिखाई अपनी दादागिरी, रोहित शर्मा को हटा ये खिलाड़ी होगा अब भारत का नया ODI कप्तान 1आपको बता दे रोहित शर्मा ने औपचारिक रूप से ODI क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन यह बात अब जगजाहिर होती जा रही है कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम में बड़ी सर्जरी की तैयारी है। याद दिला दे टेस्ट क्रिकेट से रोहित के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी दी गई थी। अब यह संभावना जताई जा रही है कि गंभीर की सलाह पर ही गिल को ODI टीम की कमान भी जल्द मिल सकती है।

Also Read: टेस्ट के बाद टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वाड हुई घोषित, बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों के नाम पर लगाई मुहर

गंभीर की यह दादागिरी 

दरअसल, गंभीर, जो खुद आक्रामक नेतृत्व और दमदार फैसलों के लिए जाने जाते हैं, भारतीय टीम में युवाओं को मौका देने की सोच रखते हैं। उनका मानना है कि अब समय आ गया है जब सीनियर खिलाड़ियों की जगह भविष्य के मजबूत कप्तानों को तैयार किया जाए। इसी सोच के तहत शुभमन गिल पर भरोसा जताया जा रहा है, जो ना सिर्फ एक परिपक्व बल्लेबाज हैं, बल्कि नेतृत्व में भी गहरी समझ रखते हैं।

गिल का शानदार ODI रिकॉर्ड

वहीं अगर गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 55 वनडे मैचों में 59.04 की औसत से 2,775 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं, जो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए शानदार रिकॉर्ड माना जाता है। साथ ही वह तकनीकी रूप से साउंड हैं, शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं और मैदान पर बेहद अनुशासित रहते हैं। यही वजह है कि चयनकर्ता उन्हें दीर्घकालिक लीडर के रूप में देख रहे हैं।

अक्टूबर में मिल सकती है कप्तानी

साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज में शुभमन गिल को पहली बार कप्तानी सौंपी जा सकती है। याद दिला दे बांग्लादेश दौरा रद्द हो चुका है, इसलिए अगली ODI सीरीज अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होगी।

इसके बाद साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत को ODI मुकाबले खेलने हैं। इन सीरीजों के जरिए शुभमन गिल को कप्तानी में अनुभव दिलाया जाएगा, ताकि वह 2027 वर्ल्ड कप तक एक मजबूत कप्तान के रूप में तैयार हो सकें।

गंभीर का मास्टरप्लान

दरअसल, इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को 2023 वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचाया और बेहतरीन कप्तानी की। लेकिन अब वह अपने करियर के अंतिम दौर में हैं, और टीम को एक नए युग में ले जाने के लिए शुभमन गिल जैसा युवा, ऊर्जावान और स्थिर नेतृत्वकर्ता तैयार किया जा रहा है।

गंभीर की यह दादागिरी भले ही कुछ लोगों को कठोर लगे, लेकिन यह इंडियन क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद अहम कदम साबित हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल इस नई जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं और टीम इंडिया को कहां तक लेकर जाते हैं।

Also Read: ओलंपिक में होने क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, वैभव सूर्यवंशी से लेकर आयुष महात्रे तक को मौका

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!